Motivational Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Life Quotes
![Motivational Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Life Quotes Motivational Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Life Quotes in Hindi, Quotes, Best Motivational Quotes in Hindi, Success Quotes in Hindi, Life Status in Hindi, Motive Quotes](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhSSgHA81YyDPWY2_2cumAgDsSX2VKyXHN-eny6NrS14igMryfcZzjOuEdC9a68XqkdrIJafzI1PQuDjI0f7mxKY0IfghBGNpAHnvrgPimvSAw9LIPKpeBRcszH-4UpV7-cVh5Wppp78l-R/w400-h400/Motivational-Quotes-in-Hindi-Quotes-in-Hindi-Life-Quotes-1.png)
Motivational Quotes in Hindi, Life Quotes
Motivational Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Life Quotes in Hindi, Quotes, Best Motivational Quotes in Hindi, Success Quotes in Hindi, Life Status in Hindi, Motive Quotes
![]() |
Motivational Quotes in Hindi, Life Quotes
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, Motivational Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Life Quotes, Life Quotes in Hindi, हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स, लाइफ कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ
आज हम आपके साथ कुछ ऐसे True Thoughts, Motivational Quotes In Hindi, Inspirational Quotes, Hard Work Quotes आपके साथ शेयर करेंगे जिन्हें पढने के बाद आपको Motivation मिलेगा यदि आप जीवन में सफलता के शिखर पर जाना चाहते है जहा पर सिर्फ कुछ लोग ही पहुँचते है तो आपको ये Motivational Quotes in Hindi, Positive Life Quotes, Never Give Up Quotes in Hindi को पढ़ना चाहिए।
आज हम आपके साथ कुछ ऐसे True Thoughts, Motivational Quotes In Hindi, Inspirational Quotes, Hard Work Quotes आपके साथ शेयर करेंगे जिन्हें पढने के बाद आपको Motivation मिलेगा यदि आप जीवन में सफलता के शिखर पर जाना चाहते है जहा पर सिर्फ कुछ लोग ही पहुँचते है तो आपको ये Motivational Quotes in Hindi, Positive Life Quotes, Never Give Up Quotes in Hindi को पढ़ना चाहिए।
सफलता का एक मूलभूत नियम है कि आप अपनी गलतियों के साथ-साथ
दूसरों की गलतियों से भी सीखते चले और आगे बढ़े ॥
Motivational Quotes in Hindi, Life Quotes
#1 Motivational Quotes In Hindi
जिस दिन तुम पैदा हुए थे तब तुम रो रहे थे ,
लेकिन उस समय पूरी दुनिया जश्न मना रही थी,
जिन्दगी ऐसे जिओ की जब तुम मरो,
तब तुम जश्न मनाओ और पूरी दुनिया रोये॥
#2 Motivational Quotes In Hindi
सारी दुनिया जब कहने लग जाये की
तुम ये नहीं कर सकते,
तब चुपके से अपने दिल से कहो,
अब समय आ गया है संघर्ष करने का
और शुरू हो जाओ। तुम्हारी जीत पक्की है॥
#3 Motivational Quotes In Hindi
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही
दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर
आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है॥
#4 Motivational Quotes In Hindi
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है ,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है॥
#5 Motivational Quotes In Hindi
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो॥ Quotes
#6 Motivational Quotes In Hindi
कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है॥ Quotes
#7 Motivational Quotes In Hindi
महानता कभी न गिरने में नहीं ,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है॥
#8 Motivational Quotes In Hindi
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ,
खुशी और सफलता दोनों मिलेगी॥
#9 Motivational Quotes In Hindi
अगर आप समय पर अपनी गलतियों
को स्वीकार नहीं करते है तो
आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है॥
#10 Motivational Quotes In Hindi
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं,
वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं ,
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है॥
#11 Motivational Quotes In Hindi
अगर तुम्हारे अन्दर अकेले चलने का हौसला होगा,
तो देखना एक दिन तुम्हारे ही पीछे काफिला होगा॥
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, Motivational Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Life Quotes, Life Quotes in Hindi, हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स, लाइफ कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ
#12 Motivational Quotes In Hindi
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!"
#13 Motivational Quotes In Hindi
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है ॥ Quotes
#14 Motivational Quotes In Hindi
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा ॥
#15 Motivational Quotes In Hindi
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है ॥
#16 Motivational Quotes In Hindi
पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दुसरो का रास्ता भी रोक लेता है॥
#17 Motivational Quotes In Hindi
कुछ लोग खूबसूरत जगह की तलाश करते हैं,
दूसरे लोग एक जगह को खूबसूरत बना देते हैं ॥
#18 Motivational Quotes In Hindi
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं॥ Quotes
#19 Motivational Quotes In Hindi
एक सफल व्यक्ति वह है
जो ईंटों के साथ एक मजबूत नींव रख सकता है
जिसे दूसरों ने उस पर फेंके थे॥ Quotes
#20 Motivational Quotes In Hindi
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है ॥
#21 Motivational Quotes In Hindi
यदि आप हमेशा वही करते रहोगे
जो आप करते आ रहे हो तो
आपको वही मिलेगा जो आपको मिलता आ रहा है ॥
#22 Motivational Quotes In Hindi
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!
#23 Motivational Quotes In Hindi
अपना लक्ष्य खुद तय करो और प्रयास करो
तुम गिरोगे फिर उठना
फिर गिरोगे फिर उठना
फिर गिरोगे फिर उठना,
मत रुकना – मत थकना
लगातार चलते रहना
लक्ष्य निश्चित तुम्हारा है ॥ Quotes
#24 Motivational Quotes In Hindi
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है॥
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, Motivational Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Life Quotes, Life Quotes in Hindi, हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स, लाइफ कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ
#25 Motivational Quotes In Hindi
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ ॥ Quotes
#26 Motivational Quotes In Hindi
जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे ॥
#27 Motivational Quotes In Hindi
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं ॥ Quotes
#28 Motivational Quotes In Hindi
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है ॥
#29 Motivational Quotes In Hindi
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है॥ Quotes
#30 Motivational Quotes In Hindi
किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी
चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता
का कारण बनती है !! Quotes
#31 Motivational Quotes In Hindi
सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है !!
#32 Motivational Quotes In Hindi
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी
सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते
हैं, तो आप ज़रूर सफल होंगे !! Quotes
#33 Motivational Quotes In Hindi
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं !
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !!
#34 Motivational Quotes In Hindi
खामोश हूँ इसलिए कमजोर ना समझो,
क्योंकि बिना नाम वाले समुन्दर ही डर पैदा करते है॥
#35 Motivational Quotes In Hindi
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब
उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है
तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है
जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है ॥ Quotes
#36 Motivational Quotes In Hindi
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो ॥
#37 Motivational Quotes In Hindi
यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना
धीमे चल रहे हैं !
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक
नहीं !! Quotes
#38 Motivational Quotes In Hindi
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो !
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है !!
#39 Motivational Quotes In Hindi
चेहरा सुन्दर होने से कुछ नहीं होता जनाब,
जबान सुन्दर होनी चाहिए,
चेहरा चाहे कितना भी सुन्दर क्यों ना हो
अगर जुबान कडवी हुई तो लोग एक ना एक दिन मुहं फेर ही लेंगे॥
#40 Motivational Quotes In Hindi
तक़दीर बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का हो कोई
मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते
---------
---------
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया,
और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है,
वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ ॥
Motivational Quotes in Hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको, अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !!!
0 टिप्पणियाँ