Inspirational Quotes in Hindi, Inspirational Quotes, Quotes
Inspirational Quotes in Hindi, Quotes, Inspirational Quotes, Best Quotes, Life Quotes, Motivational Quotes in Hindi, Success Quotes in Hindi, Positive Quotes in Hindi, Best Life Quotes in Hindi, Best Motivational Quotes in Hindi, Motive Quotes
प्रेरणादायक क्वोट्स, Inspirational Quotes in Hindi, Quotes, Inspiration, Inspirational Quotes, Best Quotes, Life Quotes, प्रेरणादायक विचार हिंदी में, प्रेरक विचार, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
प्रेरणादायक क्वोट्स और प्रेरक विचार हमारे जीवन जीने के तरीके और हमारी सोच को बदलने की अद्भुत क्षमता रखते हैं इसी लिए क्वोट्स और प्रेरक विचारो को सफलता के रास्ते पर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं ।
इन्हे पढ़ने के बाद अपने अंदर का आत्मविश्वास जाग जाता हैं और उम्मीद की नयी किरण अपने अंदर पैदा हो जाती हैं और हौसले बुलंद हो जाते है। Astro Motive Astrology by Astrologer Dr. C K Singh
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है की हम प्रयास करना छोड़ देते है,
सफलता का एक रास्ता है कि एक बार और प्रयास किया जाये ॥
#1 Inspirational Quotes in Hindi
जहां एक निराशावादी व्यक्ति ,
किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम ढूंढ लेता है।
वहीं लगनशील और आशावादी व्यक्ति
हर एक कठिन कार्य में भी एक अवसर ढूंढ लेता है॥
#2 Inspirational Quotes in Hindi
अपना राज किसी के सामने
तब तक प्रकट ना करो
जब तक तुम्हारा लक्ष्य
पूर्ण ना हो जाए॥ Quotes
#3 Inspirational Quotes in Hindi
अहंकार में डूबे इंसान को ,
ना तो खुद की गलतियां
दिखाई देती है और
ना दूसरों की अच्छी बात॥
#4 Inspirational Quotes in Hindi
ठोकर लगने का मतलब यह नहीं ,
कि आप चलना छोड़ दें।
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं॥
#5 Inspirational Quotes in Hindi
किसी पर भी अटूट भरोसा नहीं करना चाहिए ,
क्योंकि नमक और चीनी का रंग सदैव एक जैसा होता है॥
#6 Inspirational Quotes in Hindi
कागज के नोटों से ,
आखिर किस किसको खरीदोगे ?
किस्मत आजमाने के लिए ,
आज भी सिक्का उछाला जाता है॥
#7 Inspirational Quotes in Hindi
नकल करने वाला व्यक्ति
भी होशियार ना रहे
तो वह उन गलतियों को दौहरा देता है
जो दूसरे कर चुके होते हैं॥ Quotes
#8 Inspirational Quotes in Hindi
एक दिन तुम भी ,
हासिल कर लोगे मंजिल को
असफलता जहर नहीं ,
जो खा कर मर जाओगे॥ Quotes
#9 Inspirational Quotes in Hindi
लोग बेच देते हैं दोपहर तक,
अपना झूठ का पूरा बाजार
और एक बैठा रहता है
शाम तक अपना सच लेकर॥ Quotes
#10 Inspirational Quotes in Hindi
जिंदगी एक कठिन सफर है
परिश्रम इसकी पहचान है।
भेड़ चाल तो सभी चलते हैं ,
जो स्वयं अपना पथ बनाए वही इंसान है॥
#11 Inspirational Quotes in Hindi
अगर केवल इसलिए आपने अपने
सपनों के पीछे काम करना बंद कर दिया है,
क्योंकि किसी को लगता है कि आप उसे नहीं कर सकते
तो वो आपका सपना नही था ॥ Quotes
#12 Inspirational Quotes in Hindi
वो आपकी एक छोटी सी इच्छा थी,
जो लोग आपको पर्सनली नही जानते
उनकी बातों को भी पर्सनली मत लो,
आगे बढ़ो ओर कुछ करके दिखाओ ॥
#13 Inspirational Quotes in Hindi
जिंदगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो,
बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की इच्छा पूरी हो जाये ॥
#14 Inspirational Quotes in Hindi
जिंदगी में कभी भी कठिनाई आये
तो उदास मत होना,
बस ये याद रखना कि कठिन रोल
अच्छे एक्टर को ही दिए जाते है ॥ Quotes
#15 Inspirational Quotes in Hindi
यदि आप उड़ नही सकते तो दोड़ो,
यदि आप दोड़ नही सकते तो चलो,
यदि चल नही सकते तो रेंगते हुए चलो,
लेकिन हमेशा हमेशा आगे बढ़ो ॥ Quotes
#16 Inspirational Quotes in Hindi
एक माटी का दिया है
जो सारी रात अंधियारे से लड़ता है,
तू तो भगवान का दिया है
तू किस बात से डरता है,
हथेली पर रखकर नसीब
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,
सीख उस समंदर से
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है॥
#17 Inspirational Quotes in Hindi
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो आपको देखने से इंकार करती हो,
दुनिया की भीड़ में उस नज़र को देखो
जो सिर्फ आपका ही इंतज़ार करती हो ॥
#18 Inspirational Quotes in Hindi
वादा है मेरा मेरी आलोचना करने वालों से,
उन्हें मेरी तारीफ करने का मौका अवश्य दूंगा ॥
#19 Inspirational Quotes in Hindi
कभी चुपके से मुस्कुराकर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी
खुद पर कुछ लम्हे लुटाकर देखना॥ Quotes
#20 Inspirational Quotes in Hindi
छोटी छोटी कोशिशें पर इरादे है बड़े
मुश्किलें है हर कदम पर हम डटकर है खड़े॥ Quotes
#21 Inspirational Quotes in Hindi
खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है
लेकिन सब्र हमेशा के लिए खुशी देता है॥ Quotes
#22 Inspirational Quotes in Hindi
जहर का भी अपना हिसाब है
मरने के लिए थोड़ा सा
और जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है॥
#23 Inspirational Quotes in Hindi
गिरने दो मुझे मेरे गलत कदम पर
में थोड़ा टाइम लूंगा पर जरूर उठूंगा,
ऐ हालत तू ये वहम छोड़ दे
की में इतनी आसानी से तेरे सामने झुकूंगा॥
#24 Inspirational Quotes in Hindi
निगाहों में मंज़िल थी
गिरे और गिरकर सँभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में जलते रहे॥ Quotes
#25 Inspirational Quotes in Hindi
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ
मगर फिर से जितने की उम्मीद ज़िंदा रख॥ Quotes
#26 Inspirational Quotes in Hindi
यूँ ही नहीं होती है जिंदगी में तब्दीलियाँ साहब,
मोम को भी रोशन होने के लिए पिघलना पड़ता है॥
#27 Inspirational Quotes in Hindi
सब्र रख कुछ पल जिंदगी तुझे भी मौका देगी,
ऐटिटूड रख कड़क किस्मत तुजे भी चौंका देगी॥
#28 Inspirational Quotes in Hindi
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
एक नई शुरुआत हमेशा आपका इंतजार करती है॥
#29 Inspirational Quotes in Hindi
अगर किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहो,
तो उसे पूरी कायनात हमसे मिलाने में लग जाती है ॥
#30 Inspirational Quotes in Hindi
सफलता हमेशा अकेले गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा
आपको सबके सामने तमाचा मारती है,
यही जीवन है ॥ Quotes
---------
---------
Hope you enjoyed Hindi Inspirational Quotes!!!
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया,
और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है,
वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ ॥
Inspirational Quotes in Hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको, अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !!
![]() |
Inspirational Quotes in Hindi, Inspirational Quotes |
0 टिप्पणियाँ